SSC भरेगा स्टेनोग्राफर की 1207 पोस्ट, युवा यहां शांत करें भर्ती को लेकर मन में पैदा हुई सारी जिज्ञासाएं

By: RajeshM Thu, 03 Aug 2023 5:28:03

SSC भरेगा स्टेनोग्राफर की 1207 पोस्ट, युवा यहां शांत करें भर्ती को लेकर मन में पैदा हुई सारी जिज्ञासाएं

हमारे देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के माध्यम से विभिन्न स्थानों और विभागों के लिए भर्तियां की जाती हैं। युवा हमेशा वहां से वेकेंसी निकलने का इंतजार करते रहते हैं। लगता है SSC ने युवाओं की सुन ली। SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन भी शुरू हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 23 अगस्त रात 11.00 बजे तक है।

ये है पोस्ट डिटेल

एसएससी के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1207 पोस्ट भरना है। इनमें से 93 रिक्तियां स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए और 1114 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए हैं। कैंडिडेट 24 और 25 अगस्त को अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

ये है आयु सीमा

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2023 के मुताबिक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

भरना होगा इतना आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। महिला और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

स्टेप बाई स्टेप यूं भरें फॉर्म

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- एप्लाई करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- डिटेल भरें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- आखिर में फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# डाक विभाग से मिली खुशखबरी! 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, आज से ही शुरू हुए आवेदन

# सांभर वडा का लाजवाब स्वाद पाने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा बाहर, इसे घर पर ही ऐसे करें तैयार #Recipe

# स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं यह सब्जियाँ, सेवन से होती है गैस, बदहजमी की समस्या, सीमित मात्रा में करें सेवन

# देखें-सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी पर लुटाया प्यार, इस एक्ट्रेस ने पति की कुछ ऐसे की तारीफ

# सेहत के लिए जरूरी हैं सूखे मेवे, जानिये 7 स्वास्थ्यवर्धक मेवे और उन्हें खाने का सही तरीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com